रतलाम। रतलाम जिले में बीती रात मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। रात 2:30 बजे तेज हवाओं के साथ रतलाम जिले में बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 1 घंटे तक हुई तेज बारिश में रतलाम जिले के रावटी तहसील में सर्वाधिक 2.5 इंच , जावरा में 0.75 इंच और रतलाम तहसील में आधा इंच वर्षा दर्ज की गई है । पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मानसून 8 दिन पहलेे ही दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में रतलाम जिलेे में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं।
रतलाम जिले में बीते 5 वर्षों में सबसे जल्दी मानसून की आमद हुई है। जिले में 2020 में मानसून 23 जून को पहुंचा था। वह इस बार मानसून ने 8 दिन पहले ही रतलाम जिले में दस्तक दे दी है। रतलाम जिले में देर रात तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से जिले के रावटी में सर्वाधिक बारिश हुई है वहीं आलोट तहसील में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। रतलाम की रावटी तहसील में ढाई इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है । जबकि रतलाम आधा इंच और पौन इंच बारिश हुई है । मानसून की पहली बारिश से बोवनी की तैयारी में जुटे किसानों को भी राहत मिली है जहां आगामी दो-तीन दिनों में होने वाली बारिश के बाद जिले में सोयाबीन और अन्य फसलों की बुवाई का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
बहरहाल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले में आगामी दो-तीन दिनों में अच्छी बरसात होने की संभावना है। फसल बुवाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।