भिंड में जनधन के 5-5 सौ लेने गई महिलाएं 10-10 हजार का मुचलका भरके छूटीं

Posted By: Himmat Jaithwar
4/11/2020

भोपाल। टोटल लॉक डाउन के दौरान रोजगार के विकल्प बंद हो जाने के कारण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निर्धन नागरिकों को उनके जनधन खाते में 500-500 रुपए देने का एलान किया था। यही ₹500 लेने के लिए बैंक में भीड़ लगाने वाली महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रत्येक महिला को ₹10000 का मुचलका भरना पड़ा तब कहीं जाकर वह जेल से रिहा हुई। 

भिंड में पुलिस ने 39 निर्धन महिलाओं को गिरफ्तार किया 

मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने 39 निर्धन महिलाओं को गिरफ्तार किया। इन सभी महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 (शांति भंग करना) एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। यह सभी महिलाएं इनके जनधन खातों में आए ₹500 निकालने आई थी। बैंक के बाहर हमेशा की तरह लाइन लगाकर खड़ी हो गई थी। सभी महिलाओं को जेल भेज दिया गया। यहां से प्रत्येक महिला को ₹10000 का मुचलका भरना पड़ा तब कहीं जाकर जेल से रिहाई मिली।

पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गिरफ्तार किया और एक वैन में भरकर ले गई 

मजेदार बात यह है कि भिंड पुलिस ने सभी महिलाओं को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन न करने पर गिरफ्तार किया था और 39 महिलाओं को एक पुलिस वैन में भर कर ले जाया गया। बताने की जरूरत नहीं की गिरफ्तारी का आदेश देने वाला पुलिस का प्राधिकृत अधिकारी भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के उल्लंघन का अपराधी हो गया है।



Log In Your Account