इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसे एक साल के लिए इंदौर सहित सीमावर्ती जिलों से जिलाबदर कर दिया गया था। आरोपी ने खजराना थाना क्षेत्र में ही 11 अपराध किए हैं। इसी कारण उसे कलेक्टर ने एक साल के लिए नंबवर 2020 में जिलाबदर कर दिया था। ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ने कानून का उल्लंघन किया है। वह तो जिले से बाहर की बात दूर, मोहल्ले में ही घूम रहा है। इस पर पुलिस ने उसे दबोच कर जेल में डाल दिया।
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि थाना खजराना का जिलाबदर बदमाश असलम उर्फ मच्छी निवासी अशरफी नगर खजराना जिलाबदर अवधि में खजराना क्षेत्र में घुम रहा है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर 30 साल के असलम उर्फ मच्छी पिता भैय्यू रमजानी मंसूरियों के बंगलों के सामने हाजी बा का मकान हबीब काॅलोनी खजराना से कपड़ा।
पुलिस के अनुसार आरोपी पर मारपीट, वाहन चोरी, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली करने, सट्टा लेने, डकैती की योजना बनाने, जैसे अपराध दर्ज हैं। उस पर अब तक शहर के थाना खजराना में ही 11 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को कलेक्टर ने 26 नवंबर को 1 साल के लिए इंदौर के साथ ही सीमावर्ती जिलों से जिलाबदर किया था। खजराना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का अपराध दर्ज किया है।