रतलाम। विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चो के लिए अभिनव योजना लागु करने पर धन्यवाद देते हुए इसे विस्तारित कर मध्यप्रदेश के सभी अनाथ बच्चों के लिए नीती बनाने का आग्रह किया| यह योजना मुख्यमंत्री श्री चौहान को सवेदनशील राजनेता के रूप में स्थापित करेगी| इससे मध्य प्रदेश की अलग छवि भी बनेगी| श्री चौहान ने इस पर प्रदेश में जल्द ही सरकार द्वारा ऐसी नीती बनाने हेतु आश्वस्त किया, जिससे सभी अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा,आश्रय और आहार का प्रबंध सुनिश्चित होगा।
श्री काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में बच्चों की चिंता करते हुए नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए जो ऑक्सीजन वार्ड निर्मित हो रहे है, उनमें माताओं के रहने की व्यवस्था और उनकी संख्या भी निर्धारित की जाए। विधायक श्री काश्यप ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री चौहान से रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में निर्मित 750 बिस्तरों वाला अस्पताल 2 महीनों में आरंभ करने और इसके उद्घाटन हेतु रतलाम आने का निमंत्रण दिया। उनके अनुसार मेडिकल कॉलेज के अस्पताल हेतु उपकरण के ऑर्डर हो चुके है। स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया धीमी चल रही है, उन्होंने इसमें तेजी लाकर सभी कार्य जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया है।
विधायक श्री काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सोमवार से शहर के सभी बाजार सुबह 6 बजे नाईट कर्फ्यू खत्म होने के बाद खोलने का निर्णय लिया है।
बैठक में विवाह कार्यक्रम के दौरान ढोल तथा बैंड-बाजों का विवाह स्थल में उपयोग की अनुमति देने का निर्णय भी हुआ है। श्री काश्यप ने बताया कि टीकाकरण पश्चात्त सोमवार से सैलाना बस स्टेण्ड की सब्जी निलाम मण्डी भी आरंभ हो जाएगी।