उल्टी-दस्त की शिकायत बताकर बेटी को कोरोना संदिग्ध वार्ड में करा दिया एडमिट, शरीर नीला पड़ा तो सच आया सामने; युवती की मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
6/14/2021

जबलपुर। जबलपुर में अफेयर के शक में पिता ने डांटा तो बेटी ने जहर खा लिया। इसके बावजूद पिता ने उल्टी-दस्त की शिकायत बताकर बेटी को कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती करा दिया। यहां जब जहर का असर तेज हुआ और बेटी का शरीर नीला पड़ने लगा तब जाकर सच सामने आया। टीआई कुंडम प्रताप सिंह मरकाम के मुताबिक अभी प्रारंभिक जानकारी में पिता द्वारा डांटने की बात सामने आई है। युवती को उसके पिता ने मोबाइल पर किसी से बात करते देखा था और फिर डांटा था। ओमती पुलिस से मर्ग डायरी मिलने पर आगे जांच की जाएगी।

दरअसल, दमौड़ी गांव निवासी गायत्री बैगा (24) ने 7 जून को घर पर ही जहर खा लिया। उल्टी होने पर पिता सुम्मत सिंह उसे विक्टाेरिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां परिवारवालों ने डॉक्टरों को बताया कि युवती को कुछ दिनों से सर्दी-बुखार था। अब उल्टी-दस्त से पीड़ित है। डॉक्टर ने भी बताए गए लक्षणों के आधार पर उसे कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती करा दिया।

कोविड सस्पेक्टेड वार्ड जहां युवती को भर्ती कराया गया था।
कोविड सस्पेक्टेड वार्ड जहां युवती को भर्ती कराया गया था।

रिपोर्ट निगेटिव और शरीर नीला पड़ने के बाद परिजन ने बताया सच
जब युवती की हालत बिगड़ने लगी और उसका शरीर नीला पड़ गया तब डॉक्टरों को शक हुआ। परिजनों से पूछा, तब सच सामने आया। तब तक हालत काफी बिगड़ चुकी थी। गायत्री की शनिवार रात मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर ओमती पुलिस ने शव का पीएम कराया। जीरो पर मर्ग कायम कर रविवार 13 जून को केस डायरी कुंडम थाने को ट्रांसफर किया।



Log In Your Account