'Scam 1992' ने दी सभी वेबसीरीज को मात, IMDB पर बना सबसे हाई रेटेड शो

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2021

नई दिल्ली: लोकप्रिय सीरीज 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' (Scam 1992 Web Series - Harshad Mehta Story) इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) की विश्वव्यापी सूची में टॉप टेन हाइऐस्ट रेटेड टीवी शो में जगह बनाने में कामयाब रही है. प्रतीक गांधी स्टारर और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह वेबसीरीज 250 कार्यक्रमों की सूची में सबसे अधिक रेटिंग वाला शो रहा है.

मिली 9.6 रेटिंग, विश्व में मिला ये स्थान

'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' को आईएमबीडी पर 10 में से 9.6 की रेटिंग मिली है. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित शो ने विश्व स्तर की सूची में नौवां स्थान हासिल किया है.

वर्ल्ड में टॉप पर रहीं ये सीरीज

आईएमबीडी में किसी फिल्म या सीरीज की रेटिंग यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग्स के आधार पर निर्धारित होती है और इसका पैमाना दस तक का ही होता है. लिस्ट में टॉप पर 'बैंड ऑफ ब्रदर्स' रही है और इसके बाद क्रमश: 'ब्रेकिंग बैड' और 'चेर्नोबिल' शामिल हैं.

ये शो भी रहे 'स्कैम' से ऊपर 

'स्कैम 1992' से ऊपर अन्य जो शोज रहे हैं, उनमें 'द वायर', 'अवतार : द लास्ट एयरबेंडर', 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'द सोप्रानोस', 'रिक एंड मॉर्टी' है, जबकि दसवां स्थान जापानी एनीमेटेड सीरीज 'द फुलमेंटल अल्केमिस्ट' को मिला है.



Log In Your Account