25 वर्षीय दिव्यांग नेही पवैया अपनी मां की गोद में पहुंची टीका लगवाने; बोली- वैक्सीन सुरक्षित है, सभी नागरिक टीका लगवाएं

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2021

गुना। शनिवार को जिले के केवल शहरी केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। वैक्सीन कम होने के कारण ग्रामीण केंद्रों पर टीका नहीं लग पाया। मानस भवन में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर उस समय सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरणा मिली जब एक दिव्यांग युवती अपनी मां की गोद में टीका लगवाने पहुंची। उसके इस हौसले ने सभी को प्रेरित किया।

शनिवार के लिए जिले में 1900 नागरिकों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था। वैक्सीन की कमी के चलते सभी ग्रामीण केंद्रों पर टीका नहीं लगाया जा सका। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी, उसके अनुसार टीकाकरण के लिए सेशन बनाये जायेंगे। शनिवार को केवल मानस भवन और सरस्वती शिशु मंदिर में टीकाकरण किया गया। इसके अलावा जिला अदालत में भी विशेष शिविर लगाकर कर्मचारियों और वकीलों का टीकाकरण किया गया।

अपनी माँ की गोद में टीकाकरण केंद्र पहुंची नेही।
अपनी माँ की गोद में टीकाकरण केंद्र पहुंची नेही।

शनिवार को मानस भवन स्थित केंद्र पर उस समय सबसे ज्यादा उत्साह का माहौल रहा जब 25 वर्षीय दिव्यांग नेही पवैया टीका लगवाने पहुंची। वह अपनी माँ की गोद में टीकाकरण केंद्र पहुंची और टीका लगवाया। इस दौरान नेहा ने सभी से आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। उसने बताया की टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी को टीका लगवाना चाहिए।

शनिवार को गुना नगर के दोनों सेंटरों को मिलाकर 1637 लोगों का ऑनलाइन वैक्सिनेशन हुआ। इसमें मानस भवन में 1340 एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 297 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहाँ पर 18+ के लिए दूसरा डोज भी लगाया गया। इन दो केंद्रों पर 1500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था पर इससे ज्यादा टीकाकरण हुआ।



Log In Your Account