मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें अस्पताल से साेमवार या मंगलवार को छुट्टी मिल सकती है। कमलनाथ को हल्के बुखार और सर्दी जुकाम के चलते 9 जून को पूर्व सीएम कमलनाथ को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद उनके पुत्र सांसद नकुल नाथ ने प्रेस को यह जानकारी दी थी कि नाथ उनके आग्रह पर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हुए हैं। वे जल्द ही स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर आ जाएंगे। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुए हैं, लेकिन नाथ के करीबियों की माने तो जल्द ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।
कमलनाथ की तबीयत बिगड़ने की खबर लगते ही छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों ने पूजन हवन शुरू कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के लिए दुआए मांगना प्रारंभ कर दी थी। फिलहाल कमलनाथ पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। सोमवार या मंगलवार को डिस्चार्ज हो सकते हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री सहित कई नेताओं की मुलाकात
पूर्व सीएम कमलनाथ के मेदांता अस्पताल में एडमिट होने की खबर लगते हैं महाराष्ट्र कि मंत्री सुनील केदार पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनसे जाकर मुलाकात की थी। उनके स्वस्थ होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की थी।