मेडिकल कॉलेज के बाद रेलवे अस्पताल भी ऑक्सीजन के मामले में बना आत्मनिर्भर, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा लगाए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2021

रतलाम मेडिकल कॉलेज के बाद रतलाम रेल मंडल का रेलवे अस्पताल भी अब ऑक्सीजन के मामले में आत्म निर्भर बन चुका है। रतलाम शहर विधायक के निजी फाउंडेशन से 17 लाख रुपए की लागत से यह ऑक्सीजन प्लांट रेलवे अस्पताल में लगाया गया है। जिसका लोकार्पण आज किया गया है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी रतलाम शहर विधायक ने अपने फाउंडेशन से रतलाम मेडिकल कॉलेज में 1.02 करोड़ रूपए की लागत वाला पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवाया था । वही ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे रतलाम जिले के अस्पतालों को 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवाए थे। जिसके बाद अब रतलाम के रेलवेे अस्पताल मेंं भी ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण आज रतलाम मंडल के डीआरएम और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया है।

कोरोना की दूसरी लहर में रतलाम के मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की समस्या को दूर करने के लिए रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप ने अपने निजी फाउंडेशन से 1 एक करोड़ 2 लाख रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज और 17 लाख रुपए की लागत से रेलवे अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी जिसके बाद आज रतलाम के रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया है। आज शुरू हुए इस ऑक्सीजन प्लांट से 40 बेड के वार्ड में ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकेगी। ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के मौके पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप , कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम एवं मण्डल रेल प्रबंधक विनित गुप्ता मौजूद रहे।

बहरहाल जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के प्रयासों से रतलाम जिलेे में आज तीसरे ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो चुकी है । जिससे रतलाम के मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल में भी अब ऑक्सीजन की कमी की समस्या का स्थाई समाधान हो गया है।



Log In Your Account