रतलाम जिले में वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार में कमी आई है। इसकी वजह से रतलाम शहर के चिन्हित केंद्रों को छोड़कर शेष वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण अभियान स्थगित रखा गया है। रतलाम शहर में 18 और 45 प्लस वालों के लिए बनाए गए 3 संयुक्त टीकाकरण केंद्रों पर दोपहर 12:00 बजे से कोवीशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।
शहर के रंगोली परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर और राजपूत बोर्डिंग शास्त्री नगर केंद्रों पर 18 और 45 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, कोवैक्सिन का दूसरा डोज़ लगवाने के लिए रतलाम शहर में पुराने कलेक्ट्रेट परिसर और डीआरएम ऑफिस परिसर स्थित केंद्रों पर पहुंच कर रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगवाया जा सकेगा ।
रतलाम जिले में वैक्सीन की कमी की वजह से शनिवार और रविवार को चिन्हित केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। रविवार को रतलाम शहर में प्रोत्साहन पहल योजना के अंतर्गत 18 और 45 प्लस उम्र के लोगों के लिए संयुक्त टीकाकरण तीन केंद्रों पर किया जाएगा जहां दोपहर 12:00 बजे से कोवीशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।
रविवार को दोपहर 12:00 बजे से कोवीशील्ड की वैक्सीन 18 और 45 प्लस उम्र के लोग इन केंद्रों पर करें संपर्क
- रंगोली परिसर, गीता मंदिर रोड
- सरस्वती शिशु मंदिर, काटजू नगर
- राजपूत बोर्डिंग, शास्त्री नगर
कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगवाने के लिए इन केंद्रों पर करें संपर्क
- पुराना कलेक्टोरेट सभागृह गुलाब चक्कर
- डीआरएम कार्यालय परिसर
गौरतलब है कि रतलाम जिले में अनलॉक के बाद वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई थी लेकिन वैक्सीन की किल्लत की वजह से अभियान की रफ्तार में कमी आ गई है। शनिवार को केवल तीन केंद्रों पर कोवैक्सिन के दूसरे डोज के 1002 वैक्सीन लोगों को लगाए गए हैं। वहीं रविवार को भी सीमित स्थानों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिले में आज दोपहर बाद वैक्सीन की आपूर्ति होने की उम्मीद है।