ग्वालियर। ग्वालियर में मदद करने गई पुलिस के हाथ एक शातिर वाहन चोर लग गया। हुआ यह कि पुलिस को देखकर अचानक एक बाइक सवार लड़खड़ाया और सड़क पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने मदद करते हुए उसे उठाया। वह चेहरा छुपाने लगा। जब पुलिस ने नई बाइक में पुरानी चाबी लगी देखी तो संदेह हुआ। बाइक के बारे में पूछा तो गाड़ी चोरी की निकली। पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। 12 से ज्यादा चोरी करना कुबूल कर रहा है।
गोला का मंदिर थाना TI विनय शर्मा ने बताया कि सुबह वह उप निरीक्षक बृजमोहन शर्मा, आरक्षक शशिकांत शर्मा, अरविन्द शर्मा, विष्णु और चंद्रशेखर के साथ थाना क्षेत्र में घूमकर दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति देख रहे थे। वह इंद्रमणि नगर पहुंचे तो सामने से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया जो पुलिस मोबाइल टीम को देखते ही हड़बड़ाहट में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।
बाइक सवार को गिरते देखकर पुलिसकर्मी मदद करते हुए उसे उठाने पहुंचे तो बाइक सवार चेहरा छुपाने लगा। तभी पुलिस की नजर उसकी बाइक पर पड़ी। गाड़ी एकदम नई थी, लेकिन उसमें चाबी पुरानी लगी थी। संदेह पर पुलिस ने बाइक के बारे में पूछा तो युवक भागने लगा। इस पर तत्काल पुलिस ने आरोपी सन्नी को पकड़कर ढंग से पूछताछ की तो पता लगा कि यह बाइक उसने मेला ग्राउंड से कुछ देर पहले ही चोरी की थी। पुलिस ने उसे निगरानी में लेकर थाने पहुंचाया और पूछताछ शुरू कर दी है।
गोला का मंदिर थाना जहां वाहन चोर से पूछताछ की जा रही है।
थाने पहुंचा फरियादी, पहचानी बाइक
पुलिस टीम चोर को लेकर अभी गोला का मंदिर थाने पहुंची ही थी कि पता लगा कि वहां पहले से ही आदितय विहार कॉलोनी महाराजपुरा निवासी नवीन प्रकाश सक्सेना पुत्र प्रेमशंकर खड़ा था। उसने बताया कि वह मेला ग्राउंड सब्जी मंडी में बाइक बाहर खड़ी कर सब्जी लेने चला गया, जब लौट कर आए तो गाड़ी चोरी हो चुकी थी। इसके बाद उसने अपनी बाइक नंबर MP07 MY-0962 को पहचान लिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही बाइक चोर से पूछताछ शुरू कर दी है।