राधास्वामी सत्संग परिसर में बना कोविड केयर सेंटर दिसंबर तक काम करेगा, पीसी सेठी हॉस्पिटल में 160 बेड बच्चों और महिलाओं के लिए तैयार किए जाएंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/12/2021

इंदौर। इंदौर में तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेजी से चली रही हैं। राधा स्वामी सत्संग परिसर में तैयार अस्थाई कोविड अस्पताल को दिसंबर तक बनाए रखा जाएगा। चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में कोरोना के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है। पीसी सेठी हॉस्पिटल में भी 160 बेड महिलाओं और बच्चों के लिए रहेगा।

राधास्वामी सत्संग परिसर स्थित मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में लगने वाले दो ऑक्सीजन प्लांट लगना अब स्थायी रूप से लगेंगे। एक प्लांट पीसी सेठी हॉस्पिटल में लगेगा, वहीं दूसरा प्लांट सांवेर, देपालपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में लगवाया जाएगा।

राधास्वामी सत्संग परिसर के सेंटर को भी दिसंबर तक तो कायम रखा जाएगा। हालांकि अब यहां पर गिनती के ही मरीज बचे हैं और पोस्ट कोविड केयर सेंटर में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की जांच की व्यवस्था की गई है। ओपीडी की तरह कुछ घंटे रखकर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाता है और जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने की आवश्यकता रहती है वहां उन्हें भर्ती करवा देते हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कोविड केयर सेंटर लाभदायक साबित हुआ।

शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के भी हजारों मरीज खुशनुमा माहौल में स्वस्थ भी हुए। डोनेशन से मिले दो ऑक्सीजन प्लांट ठेकेदार समय सीमा में नहीं लगा पाया, लिहाजा अब ये प्लांट स्थायी रूप से अस्पतालों में लगवाए जा रहे हैं। एक प्लांट पीसी सेठी हॉस्पिटल में तो दूसरा देपालपुर या सांवेर के सरकारी अस्पताल में लगाया जाएगा। एमटीएच, पीसी सेठी और हुकमचंद अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं और बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। 160 बेड पीसी सेठी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और जन्मजात बच्चों के लिए रहेंगे। पीडियाट्रिक केयर के साथ-साथ सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था भी यहां की जा रही है। वहीं निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिए हैं कि वे भी तैयारी रखें।

96 नए केस आए
11 जून की कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 96 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10064 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 5813 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 9958 निगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 152437 हो गई है। रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 0 है। जिले में 742 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।



Log In Your Account