114 दिन बाद कोरोना का आंकड़ा तो 100 से नीचे आ गया, 75 हजार का स्तर छू चुका वैक्सीन कार्यक्रम 6 दिन में गिरकर 3 हजार पर

Posted By: Himmat Jaithwar
6/12/2021

इंदौर। इंदौर में वैक्सीन के खत्म होने से वैक्सीनेशन धीमा पड़ गया है। एक दिन में 75 हजार तक को लग चुकी वैक्सीन घटकर 3 हजार तक पहुंच गई है। हालांकि इस बीच 114 दिन बाद शुक्रवार को शहर में कोरोना का 100 से कम आंकड़ा आया। लंबे समय बाद 96 नए मरीज सामने आए, जबकि 2 की मौत हुई। इससे पहले 17 फरवरी को 95 मरीज सामने आए थे। शहर में एक्टिव केस 742 रह गए हैं। ऐसे में शनिवार से शहर को अनलॉक कर दिया गया।

गुरुवार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कमी आई
कुछ दिन पहले तक रोजाना औसतन 350 सत्र आयोजित किए जा रहे थे। टीकाकरण का आंकड़ा भी 50 हजार से अधिक बना हुआ था। 6 जून काे 75 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, लेकिन वैक्सीन कम होने के कारण गुरुवार से इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। गुरुवार को अचानक सत्रों की संख्या घटाकर 105 कर दी गई। अलग-अलग आयु वर्ग के लोग उन्हीं केंद्रों पर गए, जहां उन्होंने पहला डोज लगवाया था, लेकिन वहां से मायूस लाैटना पड़ा।

बुलेटिन के अनुसार, 105 सत्रों में 25 हजार 503 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों की संख्या 20 हजार 341 थी। इसी आयुवर्ग के 931 लोगों ने टीके का दूसरा डोज लगवाया। 45 साल से अधिक उम्र के 3 हजार 357 लोगों ने टीके का पहला डोज लगवाया। शुक्रवार को भी मात्र 8 स्थानों पर ही टीकाकरण हुआ। इनमें से दो जगह ही वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। वह भी सिर्फ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को।

11 हजार डोज के साथ आज सिर्फ सेकंड डोज
शुक्रवार काे स्वास्थ्य विभाग काे भोपाल से 11 हजार वैक्सीन की खेप मिली, लेकिन यह सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगना है। इसके लिए 100 सत्र ही आयोजित किए गए हैं। इनमें कोवीशील्ड और कोवैक्सिन शामिल है। सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण हो रहा है। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को फिर टीकाकरण होना है। हालांकि अधिकारी अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि सोमवार को नियमित रूप से टीके का पहला व दूसरा डोज लगाया जाएगा या नहीं। इसकी वजह यह है कि अभी भी वैक्सीन की कमी बनी हुई है। वैक्सीन की आपूर्ति काे लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रवीण जडिया ने बताया कि फिलहाल सेकंड डाेज के लिए वैक्सीन मिल चुका है। रविवार तक स्थिति स्पष्ट हाेगी कि हमें कितनी वैक्सीन मिलेगी।

11 दिन में अधिकतम 75 हजार का स्तर छू कर फिर 3 हजार तक पहुंचे

तारीख टीकाकरण
1 जून 540
2 जून 44591
3 जून 51001
4 जून 68131
5 जून 75009
6 जून 14615
7 जून 73541
8 जून 19175
9 जून 59171
10 जून 25503
11 जून 3072

आज इन स्थानों पर लग रही वैक्सीन
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शनिवार को निगम के सभी 19 जोनल कार्यालयों एवं शहर के 14 अन्य स्थानों पर 45 प्लस वालों को कोवैक्सिन का सेकंड डोज लगाया जा रहा है। इनमें अल्पाइन एकेडमी अरनिया स्कीम नंबर 78, बुरहानी एवरफ्रेश किराना स्टोर के पास, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट इंदौर, गवर्नमेंट कन्या स्कूल राजेंद्र नगर, हुकुमचंद, पीसी सेठी लेबोरेटरी, मांगीलाल चुरिया अस्पताल, निगम मुख्यालय, नरसिंह वाटिका, रेड क्रॉस सीबी गर्ल्स हाई सेकंडरी स्कूल, शर्मा मांगलिक भवन, शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक में 45 प्लस वालों को कोवैक्सिन का सेकंड डोज लगाया जा रहा है।

11 जून को 8 जगहों पर हुआ था वैक्सीनेशन
शुक्रवार को आठ स्थानों पर कोविड टीकाकरण हुआ था। इनमें से छह स्थानों पर को-वैक्सीन और 2 स्थानों पर कोवीशील्ड लगाई गई थी। यहां पर सभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम रखा गया था। नगर निगम मुख्यालय, शारदा कन्या स्कूल राजेंद्र नगर, पीसी सेठी हॉस्पिटल लाइब्रेरी, अंबेडकर गार्डन मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल के पास, स्कीम 78 में अरण्य डिस्पेंसरी व हुकुमचंद पॉलीक्लीनिक पर कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगा था। वहीं, MGM मेडिकल कॉलेज और पीसी सेठी हॉस्पिटल में 45 प्लस को पहला और दूसरा डोज कोवीशील्ड का वैक्सीन लगाया गया था।

टोक्यो ओलंपिक या पढ़ने के लिए जाना हो विदेश, 28 दिन बाद ही लगवा सकेंगे दूसरा डोज
टोक्यो ओलंपिक या किसी खेल के लिए विदेश जाना हो, पढ़ाई के लिए जाना हो या फिर रोजगार संबंधी काम के लिए। इन सभी मामलों में अब संबंधित को कोवीशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के बाद और 84 दिन के पहले लग सकेगा। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने टीकाकरण अधिकारियों के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। अपर आयुक्त नगर निगम संदीप सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। संबंधित को नोडल अधिकारी के पास इन तीनों कामों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट की सत्यापित फोटोकॉपी देना होगी। उनके द्वारा यह आवेदन स्वीकार कर CMHO को भेजे जाएंगे और फिर एक वैक्सीन केंद्र चिह्नित कर वहां पर आवेदकों को यह दूसरा डोज जल्द लग सकेगा। यह सुविधा 31 अगस्त तक के लिए ही दी गई है। टीकाकरण अधिकारी वैक्सीन के प्रमाण पत्र में पासपोर्ट नंबर भी डाल सकेगा, जिससे आगे यात्रा में मदद मिलेगी।

इंदौर में अब तक वैक्सीन का लेखा-जोखा

16 जनवरी से 11 जून तक वैक्सीन का पूरा हिसाब।
16 जनवरी से 11 जून तक वैक्सीन का पूरा हिसाब।
उम्र के हिसाब से अब तक लगी वैक्सीन।
उम्र के हिसाब से अब तक लगी वैक्सीन।



Log In Your Account