खरीदार ने दी नकली बीज की सूचना, पुलिस ने 2 आरोपी के साथ, 4 लाख का नकली कपास बीज जप्त किया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/11/2021

रतलाम। गुजरात की सीमा से जिले में बड़ी मात्रा में नकली कपास के बीज बेचने का कार्य किया जा रहा था  माणक चौक पुलिस ने 300 किलो से अधिक नकली कपास बीज के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जप्त बीज  की कीमत करीब रू. 400000 बताई जा रही है माणक चौक थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात से आरोपी नकली बीज लाकर रतलाम में देने वाले थे जिसे नकली बीज सप्लायर करनेवाले थे।उसीने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने वाहन में रखे  नॉट फॉर सेल के बीज जप्त किए। जानकारी के अनुसार  पुलिस थाना माणकचौक ने गुजरात के एक व्यक्ति और युवक के कब्जे से तीन क्विंटल से ज्यादा वजनी के कपास बीज जब्ती में लिए है। जब्त किए गए बीज चौदह पोली बेग में भरे थे। इनकी कबीत 4 लाख रुपए के लगभग की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गुजरात के साबरकांठा जिले के थूरावास रहवासी भोगीलाल (50) और एक अन्य युवक नंदिश निवासी पिचोर साबरकांठा नकली और बनावटी कपास बीज का विक्रय बिना वैधानिक अनुज्ञप्ति के कर रहे थे। दोनों पर आरोप हैं कि कपास बीज की बिनावटी पैकिंग, लेवलिंग, बीज पैकेट पर भ्रामक विरण और जानकारी अंकित कर पैकेट पर गलत लेवल जानकारी प्रिन्ट करने का काम किया।
पुलिस गुजरात के दो लोगो के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धरा 3/7, बीज नियंत्रण आदेश की धारा 3 सहित धोखाधड़ी का मामला भादवि की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।



Log In Your Account