इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, धार सहित कई जिलों में वैक्सीन खत्म; केंद्रों से लोगों को लौटाया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/11/2021

गुरुवार दोपहर में ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन के सारे डोज खत्म हो गए। देर शाम तक वैक्सीन की खेप भी नहीं मिली। बमुश्किल 25,503 लोगों को टीका लग पाया। इसके चलते ज्यादातर टीकाकरण केंद्रों से लोगों को लौटाया गया। स्टाफ भी परेशान होता रहा। अभी रोजाना औसतन 350 सत्र आयोजित किए जा रहे थे और टीकाकरण का आंकड़ा भी 50 हजार से अधिक बना हुआ था। लेकिन गुरुवार काे सत्रों की संख्या घटाकर 105 कर दी गई।

अब्दुल करीब ने कहा, मुझे मांगीलाल चूरिया अस्पताल में टीका लगवाना था। वहां पहुंचा तो मना कर दिया गया। सोनू शर्मा के अनुसार उन्हें साेमवार या मंगलवार को आने को कह दिया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के अनुसार वैक्सीन की नई खेप कब मिलेगी, इसके कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। शुक्रवार को कोविड टीकाकरण नहीं होगा, जबकि शनिवार को सिर्फ वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा।

धार : वैक्सीनेशन सेंटर बंद, बाहर लगाई सूचना
धार: शहर में गुरुवार से वैक्सीनेशन शिविर लगना बंद हाे चुके हैं। वैक्सीन कब आएगी, यह स्वास्थ्य विभाग काे भी पता नहीं है। तस्वीर घाेड़ा चाैपाटी स्थित शासकीय स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर की है जहां केंद्र बंद हाेने की सूचना लगा दी गई है।

ग्वालियर में 4500 डोज बचे, मुरैना-श्योपुर में कई जगह टीकाकरण बंद
ग्वालियर| ग्वालियर में वैक्सीन की कमी के चलते बुधवार को 33 तथा गुरुवार को 40 केंद्र कम कर दिए गए। सबसे ज्यादा टीकाकरण जेएएच में होता था लेकिन गुरुवार को वहां टीके नहीं लगे। जिले के पास 4500 डोज वैक्सीन ही बची है। इसमें से 600 डोज को-वैक्सीन के तथा 3900 डोज कोविशील्ड के हैं। शुक्रवार को केंद्रीय जेल सहित सिर्फ 15 जगह ही टीकाकरण होगा।

श्योपुर के कराहल ब्लॉक में सोमवार जबकि विजयपुर ब्लॉक में गुरुवार से वैक्सीनेशन बंद है। जिले को पहले 5 हजार डोज मिल रहे थे। तीन दिन से 1500 डोज ही मिल रहे हैं। 68 की जगह अब 17 केंद्र ही रह गए हैं। मुरैना में गुरुवार को कैलारस, नूराबाद, पोरसा, पहाड़गढ़ में वैक्सीनेशन बंद रहा। सबलगढ़ में 50 फीसदी लोगों को ही टीका लगाया जा सका। शिवपुरी में गुरुवार शाम को 1000 डोज ही बचे थे।

इन शहरों में भी टोटा, शुक्रवार को भी मुश्किल

  • कटनी: गुरुवार को 4475 लोगों के वैक्सीनेशन के बाद स्टाॅक निल हो गया। शुक्रवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा।
  • अनूपपुर: जिले में सिर्फ 470 डोज बचे हैं। शुक्रवार को डोज नहीं मिलते हैं तो शनिवार को टीकाकरण प्रभावित होगा।
  • नीमच: गुरुवार को जिलेभर में कहीं टीकाकरण नहीं हुआ। आगामी आदेश तक टीकाकरण स्थगित कर दिया है।
  • मंदसौर: मात्र 900 डोज हैं। गुरुवार को वैक्सीनेशन नहीं किया गया। शुक्रवार को चार केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
  • छतरपुर: गुरुवार को चार केंद्रों पर 290 डोज लगाए जा सके।
  • महू: वैक्सीन की कमी से एक भी सेंटर पर शुक्रवार काे वैक्सीनेशन नहीं हाेगा।



Log In Your Account