तीसरी लहर से लोगों को किया जा रहा जागरूक; भोपाल में गुरुवार को रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/11/2021

मध्यप्रदेश में संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों को इससे बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए मध्यप्रदेश में अब बच्चों के लिए बनाए गए कार्टून पात्र मोटू-पतलू का सहारा लिया जा रहा है, ताकि गंभीर इस विषय को पॉजिटिव तरीके से लोगों के बीच पहुंचाया जा सके। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मोटू-पतलू के पात्र और बच्चों के साथ सेल्फी ली। शासन के प्रयासों के कारण ही अब लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने लगे हैं। राजधानी भोपाल में ही गुरुवार को रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया गया।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इस अभियान में बच्चों के बीच लोकप्रिय चरित्र मोटू और पतलू के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किए जाने का प्रयास है। हम स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं ताकि लोग भ्रम फैलाने वाली खबरों से दूर रहें और वैक्सीन लगवाएं। सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो इसलिए बच्चों के माध्यम से इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने की एक कोशिश है।

सीधा संदेश- बच्चों से प्यार तो वैक्सीन से कैसे इनकार
लोगों को समझाया जा रहा है कि वैक्सीन क्यों जरूरी है। इसी संदेश के साथ उनसे अपील की जा रही है कि जो अपने बच्चों से करे प्यार, वो कोरोना वैक्सीन से कैसे करें इंकार। बच्चों के माध्यम से कहा जा रहा है कि पापा-मम्मी, पहले मास्क, उसके बाद ही दूसरा टास्क।

मोटू-पतलू ने फूल दिए
मोटू पतलू की जोड़ी शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित करता है। मास्क लगाने वाले माता-पिता और वैक्सीन लगवा चुके को फूल देकर सम्मानित किया जाता है। उद्देश्य सिर्फ एक है, जब तक कोरोना है, तब तक सभी को गाइड लाइन का पालन करना होगा।

यह भी प्रयास किए गए

  • कोरोना टेस्ट कराने के लिए मोबाइल यूनिट शुरू की
  • किल कोरोना अभियान चलाया गया
  • वैक्सीन के प्रति जागरुक करने के लिए सारंग ने खुद लोगों के घर जाकर अपील की
  • कचरा उठाने वाली गाड़ियों से एनाउंसमेंट



Log In Your Account