52 में से 35 जिलों में एक भी मौत नहीं; 8 में एक भी केस नहीं, भोपाल, जबलपुर और इंदौर को छोड़कर बाकी 41 जिलों में 10 से भी कम केस

Posted By: Himmat Jaithwar
6/11/2021

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर भी कमजोर पड़ गया है। यह कारण है कि बीते चौबीस घंटों में 52 में से 35 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, जबकि 8 जिलों में तो कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। भोपाल, इंदौर और जबलपुर को छोड़ दिया जाए तो शेष 41 जिलों में तो कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। गुरुवार को 420 कोरोना के नए केस में की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 1132 रही। बीते 10 दिन की बात की जाए तो पॉजिटिविटी दर 1.5% से घटकर 0.5% पर आ गई है।

भोपाल और इंदौर में ही 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 420 नए केस सामने आए। हालांकि, 34 कोरोना मरीज को अपनी जान गंवाना पड़ी। अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 8475 की जान जा चुकी है। प्रदेश में अभी सिर्फ इंदौर और भोपाल में ही कोरोना पॉजिटिव केस 100 से ज्यादा आ रहे हैं। बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे ज्यादा इंदौर में 129 और भोपाल में 107 नए केस आए, जबकि जबलपुर 37 केस के साथ तीसरे नंबर पर रहा। 41 जिलों में यह आंकड़ा 10 से कम ही रहा।

अलीराजपुर पूरी तरह शून्य
प्रदेश का अलीराजपुर एक मात्र ऐसा जिला है, जो पूरी तरह से जीरो है। यहां बीते चौबीस घंटों के दौरान न तो कोई केस सामने आया और न ही किसी की मौत हो गई। कोरोना एक्टिव केस की संख्या भी शून्य है। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 6325 है, जबकि 7 लाख 72 375 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7 लाख 87 हजार 175 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

पॉजिटिविटी रेट एक % से भी कम
प्रदेश के 8 जिलों में बीते चौबीस घंटों के दौरान एक भी नया केस नहीं आया। प्रदेश बीते चौबीस घंटों के दौरान 76 हजार 469 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 420 लोगों को ही कोरोना संक्रमण निकला, जबकि 76 हजार 49 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। सिर्फ 375 सैंपल रिजेक्ट हुए। सिर्फ 0.5% की दर से केस सामने आए। गत एक जून को यह रेट 1.5% था।

नए केस की अपेक्षा ठीक ज्यादा हुए
प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल 420 नए केस मिले। इनमें से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। कुल 1132 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। सिर्फ बुरहानपुर को छोड़ दिया जाए, तो पूरे प्रदेश में नए केस की अपेक्षा ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही।

चौबीस घंटों की स्थिति

जिला नए केस आज मौत रिकवर
इंदौर 129 1 221
भोपाल 107 2 234
ग्वालियर 7 3 34
जबलपुर 37 3 114
उज्जैन 9 0 10
रतलाम 6 7 28
सागर 9 5 26
रीवा 8 0 8
खरगौन 8 1 8
बैतूल 7 1 21
धार 4 1 16
शिवपुरी 1 1 8
सतना 3 1 7
विदिशा 5 0 12
नरसिंहपुर 2 0 6
होशंगाबाद 6 1 3
सिहोर 2 0 15
शहडोल 0 0 5
कटनी 1 0 1
सीधी 2 0 6
अनूपपुर 4 0 15
रायसेन 4 0 15
बालाघाट 2 0 14
सिंगरौली 1 0 9
मंदसौर 5 0 21
राजगढ़ 6 2 13
बड़वानी 3 0 12
मुरैना 1 0 9
दमोह 0 0 35
नीमच 3 0 39
देवास 2 1 5
झाबुआ 3 2 3
छतरपुर 3 0 2
पन्ना 0 0 4
दतिया 4 0 7
टीकमगढ़ 1 0 4
सिवनी 1 0 15
छिंदवाड़ा 4 0 6
शाजापुर 3 0 51
उमरिया 1 0 11
मंडला 0 0 3
गुना 3 0 26
हरदा 0 0 2
डिंडोरी 1 0 3
खंडवा 1 0 2
श्योपुर 1 1 10
निवाड़ी 4 0 6
अशोक नगर 4 0 13
अलीराजपुर 0 0 0
अगर मालवा 0 1 2
भिंड 0 0 1
बुरहानपुर 2 0 1



Log In Your Account