रतलाम। रतलाम शहर को अनलॉक करने के लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक में रतलाम शहर के बाजारों को भोपाल की तर्ज पर खोलने का निर्णय लिया गया है। सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बाजार की सभी दुकानें खुल सकेंगी। रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद बताया कि रतलाम जिले की पॉजिटिविटी दर में कमी आने के बाद समीक्षा बैठक में रतलाम जिले को भोपाल पैटर्न में अनलॉक करने का निर्णय लिया गया है । वही रतलाम जिले में शनिवार के दिन भी बाजार खुल सकेंगे ।
दरअसल 1 जून से रतलाम में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें 50% बाजार खोलने के लिए लेफ्ट राइट फार्मूला अपनाया गया था। लेकिन व्यापारियों में जिला प्रशासन के इस निर्णय को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी वही जनप्रतिनिधियों ने भी बाजार को पूरा खोलने की मांग की थी। वह आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक में बाजार को पूरा खोलने का निर्णय लिया गया है।
शहर में हेयर सैलून की दुकान दुकानें सीमित संख्या में ग्राहकों के साथ खुल सकेंगी फास्ट फूड, नाश्ते की दुकानें टेक होम नियम के साथ खुल सकेंगी।