महंगाई की मार ! जबलपुर में 103 Rs लीटर बिक रहा पेट्रोल, जानें अन्य शहरों का भाव

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2021

जबलपुर: एक तो कोरोना संक्रमण ने लोगों का काम ठप कर दिया है, उसके साथ महंगाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है. जिले में आज पेट्रोल 103.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर है. ऐसे में लोगों के आगे बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

आपको बता दें कि जबलपुर डिपो अन्य जिलों में भी पेट्रोल, डीजल सप्लाई करता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन जिलों के लोगों को भी पेट्रोल और डीजल कितने दामों में मिल रहे होंगे.

गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा दिया है.घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल 25-25 पैसे और महंगा हुआ है. वहीं राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 95.56 हो चुकी है. जो अबतक का सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ रेट है.आपको बता दें कि इस साल 4 मई के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत 22वीं बार बढ़ाई गई है.



Log In Your Account