ग्वालियर: मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो चुकी है. इसी के बीच मंगलवार को ग्वालियर में भीषण गर्मी पड़ी. ग्वालियर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम 32.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तापमान ऐसा ही बना रहेगा.
आपको बता दें कि ग्वालियर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भोपाल में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसके साथ ही छिंदवाड़ा, कटनी, सागर,भोपाल, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर और जबलपुर में बारिश हो रही है और देवास समेत कई हिस्सों में पानी बरसा. भोपाल के कई हिस्सों में शाम से रुक-रुक कर बारिश होती रही. वहीं देवास के निचले इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो चुकी है, इसी के चलते राज्य में पिछले एक हफ्ते से बारिश हो रही है. इंदौर में बादल बरस रहा है. जिस कारण शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें अगले सप्ताह तक मध्य प्रदेश में मानसून पहुंच जाएगा.