छिंदवाड़ा। नगर के श्रीवास्तव कॉलोनी में एक 14 साल की मासूम बच्चे ने मां के द्वारा मोबाइल की जिद पूरी नहीं करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धर्म टेकड़ी चौकी प्रभारी भीमटे के अनुसार बीती रात श्रीवास्तव कॉलोनी में रहने वाले विक्रम ठाकरे के 14 साल के बेटा बिट्टू ठाकरे का शव फंदे पर झूलता मिला था। इसके बाद उन्होंने जब मामले की जांच की तो यह बात सामने आई कि लंबे समय से बिट्टू अपनी मां से स्मार्टफोन खरीदने की जिद कर रहा था, लेकिन दूसरे के घर में झाड़ू पोछा कर अपना गुजारा करने वाली गीता ठाकरे के पास पैसे नहीं होने के कारण मोबाइल नहीं खरीद पा रही थी, लेकिन जल्द ही मोबाइल खरीदने की बात उससे कही थी, उसके बावजूद बेटा नहीं माना और अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सालों पहले पिता ने छोड़ दिया था साथ
गीता ठाकरे के अनुसार उसका पति विक्रम ठाकरे सालों पहले ही उसे और उसके दो बच्चों को छोड़कर कहीं चला गया था। इसके बाद वह है खुद ही दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा कर अपने परिवार को पाल रही थी। ऐसे में वह महंगा स्मार्टफोन लेने में खुद को असहाय महसूस कर रही थी। फिर भी गीता ने अपने बच्चे को मोबाइल फोन दिलाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन उसके बाद भी बिट्टू ने यह कदम उठा लिया।
बताया जा रहा है कि बिट्टू के सभी दोस्तों के पास मोबाइल था । इसके कारण बिट्टू भी मोबाइल लेने की जिद कर रहा था । ऐसे में उसका जब सपना पूरा नहीं हुआ तो उसने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।