अगर आप भी मेट्रीमोनियल साइट पर ढूंढ रहे हैं जीवनसाथी तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ें

Posted By: Himmat Jaithwar
6/8/2021

ग्वालियरः शादियां अक्सर नाते-रिश्तेदारों के बीच बैठकर तय होती हैं. हालांकि अब वक्त तेजी से बदल रहा है और आजकल ऑनलाइन रिश्तों के तय होने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन अब इन मेट्रीमोनियल वेबसाइट्स के जरिए ठगी का मामला सामने आया है. इसलिए अगर आप भी मेट्रीमोनियल साइट पर अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ रहे हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें. 

ऐसे हो रही ठगी
दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह पहले युवकों से रिज्यूमे मांगता था. बाद में लड़के-लड़कियों की कुंडली मिलाने की बात कही जाती और सब सही बताकर लड़कों को लड़कियों का नंबर भी दे दिया जाता था. इसके बाद लड़के-लड़की के बीच बातचीत शुरू होती और फिर धीरे-धीरे ये बातचीत लंबी होती चली जाती. इसके बाद लड़कियां पारिवारिक समस्या के नाम पर युवकों से पैसे मांगती और पैसे मिलने के बाद उनका नंबर बंद हो जाता था. 

ऐसे ही एक मामले में क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस मेट्रीमोनियल साइट का दफ्तर आगरा से संचालित हो रहा है. इस ग्रुप में लड़कियां भी शामिल हैं, जो लड़कों से बात करके पैसे ऐंठती हैं. पुलिस ने इस मामले में गिरोह को सरगना और एक लड़की को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि ऐसे ही करीब एक दर्जन युवकों के साथ ठगी की गई है. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है ताकि ठगी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके.



Log In Your Account