ग्वालियर। सोमवार को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया था। प्रदेश में सबसे गर्म ग्वालियर था। ऐसे में दो युवकों को जब प्यास बुझाने के लिए उधार में कोल्ड ड्रिंक नहीं मिली तो सड़क पर फायरिंग कर दी। यह घटना महाराजपुरा हाईवे पर बरैठा टोल नाका की है। गोलीबारी के बाद से वहां दहशत है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है। साथ ही FIR दर्ज कर ली है।
महाराजपुरा थाना यहां हुआ मामला दर्ज, दबिश देने जाती पुलिस
महाराजपुरा में बरैठा टोल के पास रहने वाले योगेश शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा व्यवसायी हैं। उनकी बरैठा हाईवे पर किराने एवं प्रोवीजन स्टोर है। सोमवार शाम वह दुकान पर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। सोमवार को दिन में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान था, यह पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा था। यहां शाम को इलाके के बदमाश विष्णु और लोके गुर्जर दुकान पर पहुंचे और कोल्डड्रिंक की मांग की। जब व्यापारी ने पैसे मांगे तो विष्णु और लोके ने उससे कहा कि इतनी गर्मी पड़ रही है और तुमको पैसे पहले चाहिए। इसके बाद व्यवसायी को दुकान से खींचकर बाहर निकला और मारपीट कर दी। जब दूसरे लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए सड़क पर फायरिंग कर दी। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर से भी गायब हैं बदमाश
- FIR दर्ज करने के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने गोली चलाकर दहशत फैलाने वालों की तलाश में दबिश दी, लेकिन हमलावर अपने घरों से गायब मिले। पुलिस ने हमलावरों के कुछ करीबियों को थाने में बैठा रखा है।