जबलपुर। संडे लॉकडाउन में मस्ती करना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया. दरअसल युवक की पिकनिक के दौरान गहरे पानी में डूब गया है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला है. गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.
क्या है मामला
बता दें कि कोरोना वायरस के लिए जबलपुर में वीकेंड पर लॉकडाउन होता है. ऐसे में रविवार को जबलपुर के हनुमान ताल इलाके में रहने वाला नौशाद अपने दोस्तों के साथ भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में घुघरा पिकनिक स्पॉट पर घूमने गया था. इस दौरान नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि लोग संडे लॉकडाउन के दौरान भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और घूमने-फिरने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग घूमने के लिए ऐसी जगहों का चयन कर रहे हैं, जो अपेक्षाकृत खतरनाक हैं और वहां पुलिस की मौजूदगी नहीं होती है. लोगों की यही लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ जाती है.
बता दें कि भेड़ाघाट का झरना प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है लेकिन यहां कई हादसे भी सामने आ चुके हैं. कुछ साल पहले भी यहां 4 दोस्त पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जिनमें से एक की डूबने से मौत हो गई थी. साल 2014 में तो एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की डूबने से मौत हो गई थी.