मंदसौर: कोरोना महामारी काल में भी कई राजनीतिक नेताओं की राजनीति चरम सीमा पर रही. ऐसा ही कुछ नजारा अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. वैक्सीन की बात पर कांग्रेस की दिग्गज नेता का कहना है लोग कोरोना के साथ आइडियोलॉजिकल वायरस का मुकाबला भी करें. जिसपर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कांग्रेस को विभाजन का वायरस बता दिया.
क्या कहा कांग्रेस नेत्री ने?
कांग्रेस का थिंक टैंक कही जाने वाली मीनाक्षी नटराजन ने इशारों ही इशारों में सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोला. वह बोलीं, "कोरोना वैक्सिनेशन कोई राजनीतिक मामला नहीं है, इस पर सभी राजनीतिक दलों को एक और फोकस्ड होकर मुकाबला करना चाहिए. इस वायरस के साथ-साथ उस आइडियोलॉजिकल वायरस का भी मुकाबला करें जिसका विश्वास डिवाइड एंड रूल (बांटों और राज करो) पॉलिसी में है.
सभी को मिले फ्री वैक्सीन
जिसका विश्वास लोगों का बंटवारा करने में हो. हम सभी इसका विरोध करते हैं और किसी भी प्रकार का वर्गानुक्रम इसमें न आए और सभी को एक जैसा फ्री वैक्सीनेशन मिले.
बीजेपी सांसद का पलटवार
कांग्रेस के हमले पर बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, "पता नहीं कहां से आपके मन में यह चीजे घर कर गई हैं. जब वायरस की बात कर रहे थे तो आपने वैचारिक वायरस की बात भी खड़ी कर दी. मुझे यह समझ नहीं आया कि यह वायरस आपके पास आया कैसे, और आप इसे फैला कैसे रहे हैं? कभी आप के लोग भगवान राम के बारे में प्रश्न खड़े कर देते हैं, कभी तो आप भी खड़े कर देती हों.
बांटने का वायरस डिब्बी में बंद रखें
बीजेपी सासंद ने कहा, "कभी समाज मे बंटवारे की बात करते हों. जब गरीबों को बसाने का वक्त आया था तो जातियों के आधार पर पृथक बस्तियां बसा डालीं. ये जो बांटने का वायरस आपके पास है कृपा करके इसे डिब्बी मे बंद कर दें. क्योकि 1947 के बंटवारे का दर्द हम भूले नहीं और उन प्रश्नों को आप कुरेदे नहीं कि कौन से वायरस से यह बंटवारा हुआ था. किसको कुर्सी चाहिए थी, किसको सत्ता चाहिए थी, क्यों सरदार पटेल को पीछे किया. यह खतरनाक इरादे आप डिब्बी मे बंद कर दीजिए
झूठे वादे मैडम को सोनिया को दे दीजिए
बीजेपी नेता ने कहा, " ये झूठे वादे आप मैडम सोनिया को दे दीजिए और कहिए कि यह विभाजनकारी वायरस, यह झूठ बोलने का वायरस, झूठे वादे वाले वायरस कृपा करके डिब्बी मे बंद रखें. हम बहुत दुख देख चुके हैं किसान आंदोलन में, आपकी वायरस वाली भूमिका को भी हम रेखांकित कर चुके हैं. समाज को बांटे नहीं, इसे जोड़ने के लिए आगे बढ़िए"