जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, चिकित्सा शिक्षा मंत्री से चर्चा के बाद लिया फैसला

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2021

भोपाल। बीते एक हफ्ते से जारी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल आज खत्म हो गई है. जूडा के पदाधिकारियों ने आज भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही जूडा ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है.

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द मीणा, भोपाल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पाठक ने बताया की मंत्री जी ने हमारी मांगे मान ली हैं इसलिए हड़ताल वापिस ले ली गई है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल से मरीजों को हुई परेशानी को लेकर कहा भविष्य में इस तरह की परेशानी नहीं होगी, ये भरोसा दिलाते हैं. वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की जूनियर डॉक्टरों की मांगो को लेकर हमने पहले ही सहमति दे दी थी! जूनियर डॉक्टर आज से काम पर लौटेंगे.

बता दें कि इससे पहले जूडा प्रदेश अध्यक्ष ने एक वीडियो जारी कर सरकार से बातचीत के लिए बुलाने की अपील की थी. जिसके बाद रविवार को जूनियर डॉक्टर्स ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से उनके घर पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जूडा की सभी मांगे मान ली गई हैं. हालांकि जूडा के पदाधिकारी आदेश की कॉपी दिखाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद बात नहीं बन सकी और जूडा ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया था. 

आज होनी है हाईकोर्ट में सुनवाई
बता दें कि जूडा की हड़ताल के खिलाफ बीते दिनों एमपी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हड़ताल को अवैध बताया था और अगले 24 घंटे में हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया था. हालांकि कोर्ट के आदेश के बावजूद जूडा ने हड़ताल खत्म नहीं की. जिस पर हाईकोर्ट में फिर से एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें जूडा पर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है. इस याचिका पर सोमवार यानी कि आज सुनवाई होनी है. अब इससे पहले ही जूडा ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है.   

मेडिकल टीचर्स ने कही थी समर्थन की बात
जूडा की हड़ताल के समर्थन में मेडिकल टीचर्स भी सपोर्ट में आ गए थे. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा था कि हम जूडा के साथ हैं. उन्होंने कहा था कि हम जूडा के समर्थन में किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले कई सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी जूडा की हड़ताल को समर्थन दिया था.  



Log In Your Account