इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं, इस तारीख तक एमपी में दस्तक दे सकता है मानसून

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2021

भोपालः बीते दिनों हुई बारिश के बाद मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है. हालांकि बीते 24 घंटे में प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है लेकिन रविवार को राज्य में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बहरहाल ये सारी परिस्थितियां मानसून के लिए सही मानी जा रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले दो हफ्तों में मानसून की एंट्री हो सकती है. तारीख की बात करें तो 20 जून के आसपास राज्य में मानसून आ सकता है.

राज्य के पश्चिमी इलाकों में अगले 4-5 दिन तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं पूर्वी इलाकों में अगले 2 दिन तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है. बीते 3-4 दिनों में शाजापुर, उज्जैन और खरगोन जिलों में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. वहीं जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और चंबल क्षेत्र में बीते 24 घंटों में हल्की बारिश दर्ज की गई. सिमरिया में 8 सेमी तक भारी बारिश दर्ज की गई. 

राज्य में प्री मानसून गतिविधियां बढ़ गई हैं. जिसके चलते मौसम में नमी के कारण उमस बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, राज्य में दो वेदर सिस्टम बने हुए हैं. जिसके कारण कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तेज गर्मी पड़ रही है. इससे मौसम में नमी बढ़ रही है. 

दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. वहीं गुजरात तट पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसके चलते ही राज्य में कहीं कहीं बारिश देखने को मिल रही है. 



Log In Your Account