इंदौरः अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ठग ने किसी आम आदमी नहीं बल्कि इंदौर के एडीजी और साइबर एक्सपर्ट वरुण कपूर का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगना शुरू कर दिया था. अब कई दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
बता दें कि बीते माह साइबर एक्सपर्ट एडीजी वरुण कपूर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया था. जब इसकी सूचना एडीजी वरुण कपूर को हुई तो उन्होंने अपनी असली फेसबुक आईडी पर इसकी सूचना दी. इसके बाद साइबर सेल व अन्य जांच एजेंसियां आरोपी को पकड़ने में जुट गईं.
अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
मामला एडीजी से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी ताकत लगा दी. अब पुलिस ने तकनीक की मदद से ही आरोपी को धर दबोचा. दरअसल पुलिस ने फेसबुक की मदद से यूआरएल और आईपी एड्रेस से लोकेशन निकालकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने फर्जी सिम और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
बता दें कि आजकल साइबर ठगी के मामले काफी बढ़ गए हैं. पहले भी कई लोगों ने शिकायतें की हैं कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे गए हैं. हालांकि पुलिस द्वारा जागरुकता फैलाए जाने के बावजूद अभी भी लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं.