मुस्लिम समाज में मृत्यु दर में चौंकाने वाली वृद्धि, भोपाल में 2 गुना

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में मुस्लिम समाज के लोगों की मृत्यु दर में चौंकाने वाला इजाफा हुआ है। इंदौर में यह काफी ज्यादा है लेकिन भोपाल में भी कम नहीं है। यहां मार्च महीने की तुलना में अप्रैल महीने में मृत्यु दर में 100% की वृद्धि हुई है। 

मार्च में 7 जनाजे प्रतिदिन, अप्रैल में 15 जनाजे प्रतिदिन

अप्रैल के पहले 6 दिनों में यहां मुस्लिम समाज में मौत की दर अचानक बढ़ गई है। शहर के दो बड़े कब्रिस्तानों में मार्च के महीने में 213 शवों को दफनाया गया था। यानी यहां हर दिन करीब 7 शव दफनाए गए लेकिन अप्रैल के शुरुआती 6 दिनों में ही यहां 93 शव पहुंच गए। यानी अब हर दिन 15 शव दफनाए जा रहे हैं। यह पिछले महीने की तुलना में दोगुना है। 

जहांगीराबाद कब्रिस्तान में सबसे ज्यादा 3 गुना

भोपाल के कब्रिस्तानों में जनाजों की संख्या दोगुना से तीन गुना तक बढ़ गई। भोपाल के जहांगीराबाद कब्रिस्तान में 1 से 31 मार्च तक 39 शवों को दफनाया गया यानी हर दिन औसतन 1 शव दफनाया गया, जबकि अप्रैल के शुरुआती 6 दिनों में ही यह 17 हो गए, यानी अब औसतन हर दिन 3 शव यहां पहुंच रहे हैं। ठीक इसी तरह सैफिया कॉलेज के पास वाले कब्रिस्तान में 1 से 31 मार्च तक 174 शव आए, यानी हर दिन औसतन 5 से 6 के बीच में शव आए जबकि अप्रैल के 6 दिनों में ही यहां 76 शवों को दफनाया गया यानी अब हर दिन 12 से ज्यादा शव यहां पहुंच रहे।



Log In Your Account