इंदौर। जीनाेम सिक्वेसिंग के लिए अप्रैल-मई तक दिल्ली भेजे गए 1068 सैंपल्स की रिपाेर्ट में खुलासा हुआ है कि 64.2% (1012) सैंपल्स में बी.1617 वैरिएंट मिला है। यह बी.1617.2 (डेल्टा वैरिएंट) जैसा है, जिसकी संक्रामकता अन्य की तुलना में 4 गुना ज्यादा थी।
मार्च में 58.9% सैंपल्स में बी. 1.1.7 यानी अल्फा वैरिएंट मिला है। यह अन्य के मुकाबले तीन गुना तेजी से फैलता है। इस वैरिएंट के कारण ही केस अचानक बढ़े। जीनाेम सिक्वेसिंग में पता चला कि देश में चार वैरिएंट परेशानी बढ़ा रहे हैं। इनमें से एक अल्फा B.1.1.7 है। यह सितंबर माह में ब्रिटेन में मिला था। दक्षिण अफ्रीका में बीटा, ब्राजील व जापान में गामा वैरिएंट मिले। भारत में डेल्टा B.1.617 मिला।