सड़क हादसे में पति काे आंखों के सामने जिंदा जलते देखा; खुद बची तो उनका फोटो देख रोती रहती.. 35 दिन बाद लगा ली फांसी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/5/2021

सागर। 35 दिन पहले एनएच-26 पर सागर के पास सड़क दुर्घटना में कार में जिंदा जलने से हुई पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने फांसी लगा ली। मामले में शाहगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

सूचना के अनुसार रिजवाना खान (32) अस्पताल से छुट्टी होने के बाद शाहगढ़ में पिता लियाकत खां के घर पर थी। शुक्रवार को परिवार वालों ने रिजवाना को उठाया। तैयार होने की बात कहकर कमरे से बाहर आ गए। काफी समय तक जब रिजवाना बाहर नहीं आई, तो परिवार वाले कमरे में गए, तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। रिजवाना फंदे पर झूल रही थी।

परिजन ने पुलिस को सूचना दी। शाहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। मृतका के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पिता लियाकत खां ने बताया, रिजवाना की शादी करीब 6 साल पहले साजिद खान (36) निवासी ग्राम काजी टीकमगढ़ से हुई थी। एक माह पहले साजिद और रिजवाना कार से घर की ओर आ रहे थे, तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में आग लगी और दामाद साजिद की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। वहीं, रिजवाना गंभीर अवस्था में झुलसी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ समय पहले अस्पताल से छुट्टी होने पर शाहगढ़ लेकर आए थे। रिजवाना रोजाना दामाद की फोटो देखकर रोती रहती थी।

कार में जिंदा जला पति:सागर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ी, आग लगने से युवक की मौत; पत्नी की हालत गंभीर

35 दिन पहले दुर्घटना में हुई थी पति की मौत

30 अप्रैल को सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में साईखेड़ा से लिधौरा के बीच कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और आग लग गई थी। हादसे में कार में सवार साजिद खान (36) निवासी ग्राम काजी टीकमगढ़ हाल मुकाम एसबीआई कालोनी के पास मकरोनिया की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। वहीं पत्नी रिजवाना खान (32) आग की चपेट में आने से झुलसी थी।

इस कार में जिंदा जला था पति। (फाइल फोटो)।
इस कार में जिंदा जला था पति। (फाइल फोटो)।



Log In Your Account