लॉकडाउन के बावजूद छिंदवाड़ा में मस्जिद में नमाज पढ़ते सरपंच सहित 40 गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2020

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाले थाना चौरई पुलिस द्वारा खैरी मस्जिद 144 का उल्लंघन करते हुए चालीस व्यक्ति नमाज़ पढ़ते हुए पाया गया है, थाना प्रभारी के द्वारा ग्राम भ्रमण के समय दबिश दी गई। इन व्यक्तियों में ग्राम खैरीखुर्द के सरपंच एजाज़ ख़ान भी उपस्थित था इन सभी 40 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 188, 269 भारतीय दण्ड विधान, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं मध्य प्रदेश  एपिडेमिक डिसीजेज एक्ट कोविड 19 विनियम 2020, मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949, एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाही की गई।

आपको बता दें की हाल ही में मध्य प्रदेश के 14 जिलों में टोटल लॉक डाउन किया गया है जिसमे छिंदवाड़ा भी शामिल है। इसके अलावा 2 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद जिले में बड़ी चिंता की स्थिति है। बदहाल इंदौर का नज़ारा भी सभी के सामने है।

आज शाम तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में गुरुवार दिनांक 9 अप्रैल 2020 शाम 7:00 से 70 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस तरह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 411 हो गई है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 344 की स्थिति स्थिर बनी हुई है। 33 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 25 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 9 मरीज अभी भी गंभीर हालत में है।



Log In Your Account