भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान तेज करने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में राजधानी भोपाल में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए अब बीजेपी ने एक नया तरीका अपनाया है. भोपाल में लोगों पोस्टकार्ड के जरिये पीले चावल भेजकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
पोस्टकार्ड में पीले चावल रखकर भेजा जा रहा संदेश
भोपाल के लोगों को भेजे जा रहे इस पोस्टकार्ड में बकायदा ये लिखा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है. हम आपकी अच्छे सेहत की कामना करते है. इसलिए आप सभी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए. फिलहाल भोपाल में 5000 लोगों को ये जागरूकता पोस्ट कार्ड भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा आगे पूरे प्रदेश में भी यह अभियान चलाया जाएगा. पूरे प्रदेश में इस तरह के जागरूकता पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी है.
गौरतलब है कि बीजेपी भी लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए या मुहिम चला रही है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का आरोप है की कांग्रेस वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैला रही है. इसलिए बिजली इस तरह पोस्टकार्ड भेजकर आम जनता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं . ये पोस्टकार्ड पूरे प्रदेश में भेजे जाएंगे.
बीजेपी पूरे प्रदेश में चलाएगी अभियान
दुर्गेश केसवानी ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत राजधानी भोपाल से की गई है. लेकिन बीजेपी यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाएगी. हर घर में पोस्टकार्ड को जरिए चावल भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यकर्ता योजना के लिए तैयारियां कर रहे हैं.
तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी
दरअसल, प्रदेश में लोग जितनी ज्यादा वैक्सीन लगवाएं उतना फायदेमंद रहेगा. बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना ही सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं.