भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एवं लॉक डाउन के दौरान आम जनता को संयम रखने के लिए प्रेरित करने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, सुश्री उमा भारती एवं श्री कमलनाथ से फोन पर बात की।
शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से सुझाव मांगे
सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने #COVID19 संकट से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों से इसकी रोकथाम के लिए सुझाव व सहयोग मांगा। याद दिला दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल नहीं है। सरकार के नाम पर सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की आम जनता से अपील
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण रोकने कुछ शहरों को पूरी तरह सील किया गया है।आप सब सहयोग कर घर में रहें। कोरोना के लक्षण दिखने पर छुपाएं नही, बिना संकोच किये तुरन्त 104 व 181 पर संपर्क करें।