शटर गिराकर बाहर लगा था ताला, भीतर लड़के-लड़कियां कर रहे थे एक्सरसाइज; पुलिस ने जिम किया सील

Posted By: Himmat Jaithwar
6/4/2021

इंदौर। इंदौर में अनलॉक के तीसरे दिन भी पुलिस, प्रशासन और निगम की टीम लगातार क्षेत्र का दौरा करती रहीं। इस दौरान कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई। जोन क्रमांक 7 के गिरिराज ग्रैंड के 2 nd फ्लोर में स्थित जेराई फिटनेस जिम पर जब टीम पहुंची तो यहां का नजारा चौंकाने वाला था। शटर के बाहर ताला लगा हुआ था, लेकिन भीतर एक दर्जन लड़के-लड़कियां जिम के अंदर एक्सरसाइज कर रहे थे। पुलिस को देख उनके चेहरे की रंगत उड़ गई। एक गेट होने के कारण इन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला। जिम को सील किया गया।

सहायक राजस्व अधिकारी अबीर रेवाल ने बताया कि इस समय भी लोग मानने को तैयार नहीं है । अभी शहर में सिर्फ जनता को इस लिए रियायत दी गई है कि वह उसेक जरूरत का सामान खरीद सकें। लेकिन दोपहर 4 बजे सूचना मिलने पर सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक विनय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर आरएस पारिख के साथ जब जेराई फिटनेस लिमिटेड जिम पर गए तो 12 से अधिक युवक-युवतियां बैखोफ होकर एक्सरसाइज कर रहे थे। जिम संचालक के खिलाफ 188 की कार्रवई की गई ।

दूसरे दिन 49 दुकानाें काे किया सील
अनलॉक के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में 49 दुकानें सील करने की बड़ी कार्रवाई की गई थी। एसडीएम विशाखा देशमुख द्वारा एक, एसडीएम प्रतुल चंद्र सिन्हा द्वारा 8, एसडीएम सुनील झा द्वारा 4, एसडीएम नरेंद्र पांडे द्वारा 14, एसडीएम मुनीश सिकरवार द्वारा तीन, एसडीएम पराग जैन द्वारा तीन, एसडीएम अक्षय मरकाम द्वारा 5 और एसडीएम शाश्वत शर्मा द्वारा तीन दुकानें सील कर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया था।



Log In Your Account