पुलिस की बड़ी कार्यवाही -लॉक डाउन का उल्लंघन करने व भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप व गोलियों के साथ बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2020

सिंगरौली।  पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन "शिकंजा" के तहत टीआई विन्ध्यनगर राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध कारोबारियों नशे के तस्करों के विरुद्ध शक्ति नगर रोड पर प्रतिबंधित कोरेक्स/कोडीन कफ सीरप के साथ आरोपी सुनील कुमार दुबे निवासी कराई थाना गढ़वा, अशोक सिंह पिता रामचंद्र सिंह चौहान निवासी गनियारी बैढ़न को गिरफ्त में लेते हुए धारा 269 270 328 188 34 व म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट कि धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज किया है ,वही इस कारोबार में शामिल मुख्य सरगना बलिया नाला सिंपलेक्स बस्ती निवासी वकील मेडिकल स्टोर का संचालक फरार है जिसकी तलाश जारी है,
    सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गयी कार्यवाही में करीब 240 नग ऑनरेक्स (कोरेक्स) कीमत करीबन 27600 रुपये, 20 पैकेट एलप्रासेक गोली, 20 पैकेट सिम्पलेक्स गोली, 2 पैकेट एबिल इंजेक्शन कीमत करीब 27000 रुपये एवं एक  प्लेटिना  मोटरसाइकिल सहित  मसरुका जप्त किया गया।
 उक्त कार्यवाही में उनि.राममिलन तिवारी, सउनि. एन पी तिवारी, प्र.आ.अमित द्विवेदी ,राजबहोर तिवारी आरक्षक अमजद खान,अभिमन्यु लालाराम भिलाला ,कमल जागीरदार , कृष्ण बहादुर सिंह व मआ अंकिता मिश्रा शामिल रहे।



Log In Your Account