भोपाल। कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद आज (1 जून) से भोपाल को अनलॉक करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी शहर के जोन-13 के वार्ड-52 में संक्रमण ज्यादा होने से उसे लॉक रखा गया है। इसके बावजूद मंगलवार सुबह से ही वार्ड-52 में नमकीन-मिठाई, स्टेशनरी, फ्रेशर्स कॉर्नर स्टोर, स्टेशनरी की दुकानें खुलीं। इसकी मॉनीटिरंग करने के लिए ना तो जिला प्रशासन और ना ही पुलिस की तरफ से कोई टीम मौजूद थी, जबकि जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही शहर की मॉनीटरिंग करने के लिए 100 से ज्यादा टीमें गठित की है।
इस मामले में जब दुकान संचालकों से पूछा तो बोले कि हमें लॉक की जानकारी ही नहीं है। वहीं, जिम्मेदारों से बात कि तो बोले कि यदि हमें दुकान खुली मिली तो हम सील करने की कार्रवाई करेंगे।
यह है नियम
जिला प्रशासन से संक्रमण की चेन तोड़ने के 70 ज्यादा केस आने वाले वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाने का नियम बनाया है। इसके तहत वार्ड की एक सप्ताह तक मॉनीटरिंग की जाएगी। जिसमें 70 से ज्यादा मामले आए तो उस वार्ड को सात दिन के लिए सील कर दिया जाएगा।
सुबह से खुल गया फ्रेशर्स कॉर्नर
बावड़िया कलां में फ्रेशर्स कॉर्नर सुबह से खुल गया। ग्राहक सामान लेने अंदर जा रहे थे। मीडिया को देखकर दुकान संचालक ने तुरंत शटर गिरा दिया। यहां पर खड़ी महिला ललिता से जब दुकान खोलने के संबंध में पूछा तो बोली कि उनको प्रतिबंध होने की जानकारी नहीं थी। बता दें यह दुकान लॉकडाउन में भी अवैध तरीके से संचालित होने के कारण कुछ दिन तक सील थी। हद तो यह है कि इस दुकान का संचालक पुलिस कर्मियों के सामने गलती करने के बावजूद बदतमीजी कर रहा था।
नमकीन की दुकान भी खुली
बावड़ियां कला में ही हीरा नमकीन एंड स्वीट्स की दुकान भी खुली थी। बाद में दुकान बंद करने लगे। यहां पर उपस्थित एक शख्स से बात कि तो बोला कि मैं यहां का कर्मचारी हूं। हमें 1 जून से भोपाल के खुलने की जानकारी थी। इसके पहले के ही कॉम्पलेक्स में स्टेशनरी की दुकान भी खुली हुई थी।
हमें तो 1 तारीख से सब खुलने की जानकारी है
रोहित नगर नहर के पास बेरछा मावा भंडार भी सुबह ही खुल गया था। यहां पर लोग अंदर दुकान में जाकर सामान खरीद रहे थे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी कोई इंतजाम नहीं थे। जब इस मामले में संचालक पंकज खंडेलवाल से बात कि तो उन्होंने बताया कि उनको 1 तारीख को मार्केट खुलने के संबंध में जानकारी मिली है। इसलिए खोला है।
दुकान खुली मिली तो सील करेंगे
सुबह दुकान खुलने के संबंध में जानकारी नहीं है। हमारी टीम इलाके में निरीक्षण करने निकल रही है। यदि उनको दुकान खुली मिली तो सील की जाएगी।
-संतोष मुदगल, तहसीलदार, कोलार