इंदौर: इंदौर में एक कुत्ते को स्थायी जेल भेजने का मामला सामने आया है. दरअसल, कुत्ते का मालिक उसे टहलाने के लिए निकला था. चूंकि शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इसे लेकर रीगल चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. यहां बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही थी. तभी चेकिंग के दौरान कुत्ते को घुमाने लेकर आया मालिक को पुलिस ने जेल अस्थायी जेल भेज दिया. मालिक की सजा मासूम जानवर को भी मिली. वह भी एक दिन के लिए अस्थायी जेल भेजा गया है.
पुलिस कार्रवाई की सजा इंसान को मिलनी चाहिए थे लेकिन मासूम जानवर को परेशान होना पड़ रहा है. दरअसल, इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण का दर 6% के आसपास है. जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश जारी दे रखें है. वहीं आज एक युवक अपनी बाइक के सामने अपने पालतू कुत्ते को बैठाकर लॉकडाउन में शहर में घूमने निकल गया था.
यह दूसरा मामला
रीगल चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोका और मालिक और श्वान दोनों को अस्थाई जेल भेज दिया. इंदौर का यह दूसरा मामला है, जहां जनता कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में श्वान को अस्थाई जेल भेजा गया. इससे पहले पलासिया थाना क्षेत्र में भी एक श्वान को इंदौर पुलिस अस्थाई जेल भेज चुकी है.