क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में सुझावों पर देर रात तक नहीं बन सकी सहमति; बाजार को कितना खोला जाए इस पर चल रहा मंथन

Posted By: Himmat Jaithwar
5/31/2021

इंदौर। जून से शहर में क्या राहत मिलेगी और किस पर पाबंदी रहेगी। इस पर सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार होगा। इसके बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। फिलहाल खेती-किसानी से संबंधित दुकानें और किराना दुकानों का समय बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। जहां भीड़ नहीं होती है, ऐसे दफ्तरों को खुलने की छूट मिल सकती है। पहले चरण में किन-किन बाजार में रियायतें दी जाएं इस पर मंथन चल रह है।।

इससे पहले, रविवार देर रात तक चली बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ कलेक्टर मनीष सिंह समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निर्णय आपदा प्रबंधन समिति करेगी।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन जिलों में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत या उससे कम होगी वहां कोरोना कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन में कई रियायतें दी जाएंगी। इंदौर में अभी संक्रमण की दर 6 प्रतिशत पर है। माना जा रहा है कि दो-चार दिनों में यह 5 प्रतिशत तक आ सकती है। इसी को लेकर इंदौर में कुछ रियायतें दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि इसका फैसला सोमवार दोपहर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ही करेगी।

इन प्रस्तावों पर हो रहा विचार

-खेरची किराना दुकानें और फल-सब्जी शाम तक या फिर दोपहर 12 बजे तक ही खुले रखने की छूट दी जा सकती है

- थोक किराना बाजार के लिए दिन तय होंगे। उसी हिसाब से खुलेंगे।

-आटा चक्की, पशु आहार दुकान, कृषि से जुड़ी दुकानों को छूट।

- सीधे गोदामों से भी फोन पर ऑर्डर लेकर सप्लाय छूट देने पर विचार।

- ई कॉमर्स एक्टिविटी को छूट पर विचार।

- रियल एस्टेट सेक्टर गतिविधियों को शुरू किया जाएगा और इससे जुड़े सेक्टर को सप्ताह में दो दिन छूट संभव।

- सरकारी कार्यालय खुलेंगे, निजी कार्यालयों को कम ही छूट मिलेगी।

- मैकेनिक, प्लम्बर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे काम के लिए छूट।

- मोटरपार्ट्स, इलेक्ट्रिक आयटम व अन्य सामग्री की दुकानों को प्रतिबंधों के साथ छूट।

-कुछ दिन अनलॉक का असर देखने के बाद अधिक राहत देंगे।

- मैकेनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन को काम की छूट मिलेगी।



Log In Your Account