क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! कोरोना वायरस के चलते टल सकता है IPL 2020

Posted By: Himmat Jaithwar
3/12/2020

मुंबई। कोरोना वायरस का खतरा आईपीएल तक पहुंच चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2020 को टाला जा सकता है। इस मामले पर गर्वनिंग काउंसिल की अहम बैठक शनिवार को मुंबई में होगी। इस बैठक में आईपीएल पर कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे को लेकर चर्चा की जाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि आईपीएल के मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी न हो, मैच के लिए टिकट न बेचे जाएं।

कर्नाटक सरकार ने भी क्रेंद की सरकार को चिट्ठी लिखी है जिसमें राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर सलाह मांगी है। आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी, पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है। भारत के कुल 9 राज्यों में 60 आईपीएल मैच खेले जाने हैं। आईपीएल मैनेजमेंट को व्यापारिक हितों पर भी ध्यान देना है, लेकिन खिलाड़ियों को लेकर खतरा नहीं उठाया जा सकता है।

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे, इस बैठक की अध्यक्षता भारत के पूर्व बल्लेबाज ब्रिजेश पटेल करेंगे। शनिवार को बैठक में चर्चा के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा। इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस बीमारा का खौफ होना लाजमी है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हए 29 मार्च से शुरू हो रहे IPL टूर्नामेंट पर रोक की मांग को लेकर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन बेंच ने सुनवाई से इंकार किया। कोर्ट ने कहा, "ये बेंच ऐसे मामलों पर सुनवाई के लिए नहीं बैठी है। आप सोमवार को कोर्ट के ओपन होने के बाद रेग्युलर बेंच के सामने मेंशन कर सकते है।" वहीं 15 अप्रैल तक भारत सरकार ने वीजा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, ऐसे में अगले महीने के मध्य तक आईपीएल के विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे। 



Log In Your Account