मुख्यमंत्री ने कहा- भोपाल, इंदौर, उज्जैन में मौत होने पर शव बाहर नहीं ले जा सकते

Posted By: Himmat Jaithwar
4/9/2020

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कोरोनावायरस मध्य प्रदेश के 19 जिलों में पहुंच गया है। हम इन जिलों के हॉटस्पाॅट तलाश रहे हैं। जल्द ही इसका पता चल जाएगा। इसके बाद इस पूरे इलाके को सील कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को रेडियो संदेश के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा- लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए इंदौर, भोपाल और उज्जैन की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 19 जिलों में हॉटस्पाॅट चिह्नित होते ही उन इलाकों को टोटल सील कर दिया जाएगा। उस इलाके का एक भी व्यक्ति बाहर नहीं आ सकेगा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हमें कुछ कड़े कदम उठाना पड़ सकते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में अब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी शवों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मृत्यु जिस शहर में होगी, वहीं पर अंतिम संस्कार करना होगा। इस दौरान बाहरी जिले के लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। शवों से भी संक्रमण फैलने का खतरा है। इसलिए हम सख्त फैसला लेने जा रहे हैं। 

वाट्सएम और फोन नंबर जारी किए


मुख्यमंत्री कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना और समस्या बताने के लिए दो वाट्सअप नंबर जारी किए है जो इस प्रकार है-7987039054 और 862634772। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास के नंबर 0755-2545678 पर भी अपनी बात नोट करायी जा सकती है। उन्होंने विधायकों से दो साल तक 30 प्रतिषत कम वेतन लेने के विचार पर भी सुझाव मांगा है। 


कोरोना से जंग लड़ रहे सभी योद्धाओं को धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट बड़ा है। देश-प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।  पिछली सरकार ने इस संकट से मुकाबले के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी। इसलिए शपथ लेते ही हमने सिस्टम बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि स्थिति सुधर रही थी, लेकिन तब्लीगी जमात वालों ने इसे और तेजी से फैला दिया। अब कोरोना के जो नए मामले आ रहे हैं, उनमें से अधिकांश से कहीं न कहीं तब्लीगी जमात का संबंध होता है। कोरोना से मुकाबले के लिए हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाजसेवी, पार्टी कार्यकर्ता जैसे योद्धा डटे हुए हैं। महामारी से जंग के दौरान कई अफसर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी स्वयं भी संक्रमित हो गए हैं, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ। मैं इन सभी योद्धाओं को धन्यवाद देता हूं।

इन जिलों में फैला कोरोनावायरस 
इंदौर, भोपाल, मुरैना, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, ग्वालियर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, खंडवा, देवास, शिवपुरी, विदिशा, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम और धार।



Log In Your Account