हरियाणा सरकार ने कहा- काफी समय दे दिया अब कोई छिपा हुआ जमाती मिला तो सीधा जेल जाएगा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/9/2020

अम्बाला. हरियाणा में छिपे हुए तब्लीगी जमात के लोगों के बाहर आने का समय समाप्त हो गया है। इसके बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में कहा है कि अब कोई छिपा हुआ तब्लीगी सामने आएगा तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। विज ने कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों को बाहर आने का समय दिया गया था। कुछ लोग अपने आप बाहर आए भी हैं लेकिन जो नहीं आए, उन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा।

हरियाणा में 158 संक्रमित में से 107 का है जमात से कनेक्शन

हरियाणा में अब तक कुल 158 संक्रमित हैं। इनमें से 107 संक्रमितों का कनेक्शन जमात से है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले की है। यहां कुल 37 जमाती संक्रमित हैं। इसके अलावा पलवल में 27, गुरुग्राम में 14, अम्बाला में 5, भिवानी में 2, कैथल में 1, फरीदाबाद में 17, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1, सोनीपत 1 लोग संक्रमित हैं। 

हरियाणा में 1526 जमातियों को तलाश किया गया

हरियाणा में पुलिस ने अब तक 1526 जमातियों को खोजा है। लेकिन अभी संदेह है कि अनेक जमाती छिपे हुए हैं। गृह मंत्री अनिल विज की ओर से इन्हें बुधवार शाम पांच बजे तक का समय दिया गया था। विज ने कहा था कि जो जामती हैं वह अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जमातियों ने छिपने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई करेंगे।



Log In Your Account