लखनऊ से मुंबई जा रही स्लीपर बस में 100 यात्री सवार थे, खरगोन में महाराष्ट्र सीमा पर पलटी खाई; दबने से 20 लोग घायल, 1 की मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
5/30/2021

खंडवा। रोजगार की तलाश में यूपी के लखनऊ से मुंबई जा रहे मजदूर हादसे का शिकार हो गए। रविवार सुबह 3.30 बजे चित्तौड़गढ़-भुसावल नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में मजदूर यात्रियों से भरी एक बस पलटी खा गई। बस पलटी तो दबने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए तो एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मप्र के खरगोन जिले की सीमा में महाराष्ट्र से पहले पलोना के यहां हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही खरगोन जिले के झिरन्या से 108 एंबुलेंस समेत जननी एक्सप्रेस वाहन और डायल 100 मौके पर पहुंची। घायलों को झिरन्या के शासकीय अस्पताल लाया गया। गंभीर हालात में 7-8 लोगों को खरगोन के जिला अस्पताल भेजा गया। बस पलटने का कारण घाट पर मोड़ होने से वह मुड़ नहीं सकी।

घायलों के अस्पताल पहुंचाने वाले 108 एंबुलेंस के पायलट लक्ष्मीनारायण धाकड़ व ईएमटी रामकैलाश डांगी ने बताया रविवार को सुबह 3.30 बजे की घटना है। हादसा चित्तौड़गढ़-भुसावल नेशनल हाइवे पर महाराष्ट्र सीमा से पहले मप्र के पलोना के यहां घाट पर हुआ। वीडियो कोच स्लीपर बस में करीब 100 यात्री सवार थे। जो लखनऊ से मुंबई जा रहे थे।



Log In Your Account