कोरोना से बड़ी राहत, 47 जिलों में संक्रमण दर घटी, इतनी हुई मौतें

Posted By: Himmat Jaithwar
5/29/2021

भोपालः कोरोना की दूसरी लहर से एक समय काफी ज्यादा प्रभावित हुए मध्य प्रदेश में अब हालात तेजी से बदल रहे हैं. अब स्थिति ये है कि प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 5 फीसदी से भी कम हो गई है. बता दें कि एक समय यह 20 फीसदी से भी ज्यादा थी. हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी ज्यादा है. बता दें कि शुक्रवार को भी प्रदेश में कुल 63 मौतें हुईं. 

भोपाल-इंदौर में हालात सुधरे
एक वक्त कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित रही राजधानी भोपाल में अब हालात तेजी से सुधर रहे हैं. भोपाल में कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.5 फीसदी हो गई है. वहीं 47 जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे आ गई है. वहीं इंदौर में भी स्थिति बेहतर है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 504 नए मरीज मिले, वहीं 1267 मरीज स्वस्थ हुए. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5207 रह गई है. 

अब तक हुई 7 हजार से ज्यादा मौतें
कोरोना महामारी के चलते एमपी में अब तक कुल 7891 मरीजों की जान जा चुकी है. शुक्रवार को भी राज्य में 63 मौतें हुई. वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज 7,75,709 है, जिनमें से 7,33,496 मरीज ठीक हो चुके हैं. एमपी में अब कोरोना के एक्टिव केस 34,322 रह गए हैं. 

ग्रामीण इलाकों पर सरकार का फोकस
कोरोना महामारी राज्य के ग्रामीण इलाकों में बेकाबू ना हो, इसके लिए सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. राज्य की 22 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में से 20313 ग्राम पंचायतों में कोरोना का एक भी केस नहीं है. हालांकि अभी भी 868 पंचायत रेड और 1632 पंचायत ऑरेंज जोन में हैं. फिलहाल सरकार बीमारी की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. पंचायती एवं ग्रामीण विकास विभाग हर दिन मॉनिटरिंग कर रहा है. 

बता दें कि एमपी का आगर मालवा जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. दरअसल आगर मालवा में गुरुवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था. सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर इस बात पर खुशी जाहिर की थी. 



Log In Your Account