इंदौर। राजभवन से आए आदेश के बाद आखिरकार देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) ने वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। बीकॉम, बीए और बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जून के तीसरे सप्ताह में ओपन बुक सिस्टम से होंगी। वहीं, एमकॉम, एमए और एमएससी की फाइनल एग्जाम भी इसी के साथ होगी।
इस परीक्षा के फॉर्म जून के पहले सप्ताह में ऑनलाइन जमा होंगे। यूजी प्रथम और दूसरे वर्ष की परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में ओपन बुक सिस्टम से ही होगी। इसके साथ ही पीजी दूसरे सेमेस्टर की भी एग्जाम होगी। इस पीजी एग्जाम के फॉर्म जून के पहले हफ्ते में जमा होंगे।
बीबीए और बीसीए अंतिम सेमेस्टर
बीबीए और बीसीए अंतिम सेमेस्टर की एग्जाम जून के तीसरे सप्ताह और दूसरे व चौथे सेमेस्टर की जुलाई के पहले हफ्ते में ओपन बुक सिस्टम से होगी। एमबीए अंतिम सेमेस्टर की एग्जाम जून तीसरे सप्ताह और दूसरे सेमेस्टर की जुलाई पहले हफ्ते में ओपन बुक सिस्टम से होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी की माने ताे...
- 58 हजार छात्र यूजी फाइनल ईयर में होंगे
- 72 हजार छात्र सेकंड ईयर में
- 85 हजार छात्र प्रथम वर्ष में
- 10 हजार पीजी फाइनल में
- 12 हजार दूसरे सेमेस्टर में