इंदौर के गौतम जोशी की सीरीज 'लव सॉरीज' इस शुक्रवार को एमएक्स प्लेयर समेत कुल 20 अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। क्राउड फंडिंग से उन्होंने सवा करोड़ रुपए जुटाए और यह सीरीज बनाई। इसमें कुल चार कहानियां हैं। पहली कहानी 'स्ट्रॉबेरी', दूसरी कहानी 'डबल चीज' है, तीसरी कहानी है 'केसर पिस्ता', वहीं 'एंथॉलजी' की चौथी कहानी एक अलग कॉन्सेप्ट पर है।
'लव सॉरीज' में 'निमकी मुखिया' फेम प्रियांशु सिंह भी नजर आएंगे
गौतम ने कहा, 'इस सीरीज में एक-दूसरे से जुड़ी चार अलग कहानियां हैं। तकनीकी तौर पर इसे एंथोलॉजी कहा जाता है। सीरीज की मेन लीड में करणवीर शर्मा और अर्चना गुप्ता हैं। उनकी कहानी का टायटिल 'स्ट्राबेरी' है बाकी मेन एक्टर्स में मिस इंडिया रह चुकी स्टेफी पटेल, आकाश तलवार, पुनीत चौकसे, आकाश मखीजा, प्रतीक राव और 'निमकी मुखिया' फेम प्रियांशु सिंह भी हैं।'
'लव सॉरीज' को एम.पी. में शूट किया गया है
गौतम ने आगे बताया, 'इस सीरीज में लव के कॉन्सेप्ट पर एक अलग टेक लिया गया है। एक बात छेड़ी गई है कि बरसों से कहीं इस प्यार की अवधारणा को पीढ़ी दर पीढ़ी कहीं ज्यादा ही तो तव्वजो नहीं दे दी गई है। हमने इसे एम.पी. के अलग अलग इलाकों में शूट किया है। हम इस सीरीज के जरिए आज के भारत में प्यार को लेकर जो युवाओं की सोच है, उसको आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।'