जबलपुर। जबलपुर के रमनगरा यार्ड से चौकीदार को धमका कर दो ड्राइवरों संग हाईवा लूटकांड में गिरफ्तार रामरूद्र यादव के खिलाफ जिला दंडाधिकारी ने एनएसए की कार्रवाई भी की है। सेंट्रल जेल में बंद रामरूद्र यादव को एनएसए के मामले में भी गिरफ्तार करने जेल में वारंट तामील कराई जाएगी।
तिलवारा पुलिस के मुताबिक ककरतला खमरिया निवासी रामरूद्र यादव (30) पिछले 10 वर्षों से अपराध में सक्रिय है। अपराध उसे विरासत में मिली है। पिता रज्जन यादव भी अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसी के नक्शेकदम पर रामरूद्र यादव भी चल रहा है। पिछले 10 वर्षो से अपराध कर रहे रामरूद्र यादव के खिलाफ 15 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिये अपहरण, अवैध वसूली ,आर्म्स एक्ट के न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए खमरिया पुलिस ने समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ जिला बदर भी किया। लेकिन उसकी आदतों में सुधार नहीं आया।
24 को हाईवा लूट ले गया था बदमाश
रामरूद्र यादव की दहशत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वह दूसरे थाना क्षेत्रों में भी अपनी गुंडागर्दी दिखाने से बाज नहीं आ रहा था। 24 मई को वह रमनगरा यार्ड में चौकीदार राकेश केवट को धमका ड्राइवरों गोलू व दुर्जन के साथ दो हाईवा लूट ले गया था। उक्त हाईवा यार्ड में संजीवनी नगर निवासी मधु जैन ने खड़ा कराया था।
रामरूद्र यादव ने मधु यादव से दोनों हाईवा किराए पर मांगा था। मना करने पर इस वारदात को अंजाम दिया था। 25 मई को तिलवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जहां दोनों हाईवा जब्त कर लिया था। वहीं रामरूद्र यादव की वारदात में प्रयुक्त लग्जरी वाहन भी जब्त कर लिया है। इसी लूट के मामले में वह वर्तमान में जेल में बंद है।
एसपी के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी ने एनएसए में किया निरूद्ध
एसपी के निर्देश पर खमरिया पुलिस ने रामरूद्र यादव के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार कर एसपी के माध्यम से जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत निरूद्ध करते हुए वारंट जारी किया। उसे तीन माह तक सेंट्रल जेल में निरूद्ध किया गया है। खमरिया पुलिस ने शुक्रवार 28 मई को एन.एस.ए. के वारंट में केंद्रीय जेल जबलपुर में गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की।