दूरदर्शन के अफसर के सूने घर में चोरी; DIG, एसपी, एएसपी और सीएसपी पहुंचने जांच करने

Posted By: Himmat Jaithwar
5/28/2021

इंदौर। जनता कर्फ्यू में चोर सूने घर का ताला चटकाकर वारदात करने में पीछे नहीं हट रहे। इंदौर शहर के पलासिया क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई है। घर दूरदर्शन के अफसर का है। अफसर ने सीधे डीजीपी को सूचना दी। इसके बाद डीआईजी, एसपी, एएसपी और सीएसपी जांच करने घर पहुंच गए।

प्रारंभिक जांच में घर से जेवरात चोरी होने की बात सामने आई है। परिवार के सदस्य शहर के बाहर गए हैं। उनके लौटने पर चोरी गए जेवरात की कीमत के संबंध में पुलिस जानकारी जुटाएगी। एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक दूरदर्शन के अफसर बिजेंद्र बरानिया की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।घर में उनके माता-पिता रहते हैं। माता पिता कुछ दिन पूर्व उज्जैन में रहने वाले परिवार के घर गए हैं। घर पर ताला लटका हुआ था। गुरुवार दोपहर करीब डेढ बजे फरियादी घर पहुंचे तो पता चला दरवाजे का ताला टूटा है। इसके बाद बिजेंद्र बरानिया ने सीधे डीजीपी को सूचना दी।

इसके बाद खुद डीआईजी मौके पर पहुंचे। उनके साथ पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, सीएसपी पूर्ति तिवारी और पलासिया थाने के टीआई संजय बैंस भी मौजूद थे।

एफएसएल टीम से घर की वस्तुओं पर आए चोरों के फिंगर प्रिंट्स भी जुटाए। डीआईजी ने एसपी को एक विशेष टीम बनाकर चोरी की पड़ताल के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं पलासिया थाने के जवानों ने मकान के आसपास गली में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। पुलिस पुराने नकबजन और इलाके में हुई पुरानी चोरी में शामिल बदमाशों से फिंगर प्रिंट मैच कर रही है।



Log In Your Account