नए पॉजीटिव मरीजों की रोज घट रही संख्या, सैंपलिंग भी कम, बाजार में अनलॉक जैसा नजारा, ढील पड़ न जाएं भारी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/28/2021

होशंगाबाद। 1 जून से होशंगाबाद जिला अनलॉक करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। जिले में रोजाना संक्रमण दर घट रही है। जो अब 1.60 प्रतिशत पहुंच गई है। किसी भी जिले या शहर को अनलॉक करने के लिए संक्रमण दर 3 प्रतिशत से कम होना चाहिए। होशंंगाबाद में संक्रमण दर कम है। जिसे लेकर प्रशासन अब खुश है और अनलॉक करने पर विचार कर रहा। वहीं बाजार में 1 जून से एक सप्ताह पहले ही अनलॉक जैसा नजारा दिख रहा है। यह ढील कहीं फिर से भारी न पड़ जाएं। जिसे लेकर प्रशासन का गंभीर निर्णय लेना चाहिए।

होशंगाबाद में 14 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिसे डेढ़ माह पूरा होने को है। अप्रैल के दूसरा पखवाड़ा और मई माह के पहले 15 दिन में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर रही। अनलॉक करने के लिए पहले संक्रमण दर 5 प्रतिशत व बाद में 3 प्रतिशत करने की गाइड लाइन मिली। जिसके बाद जिले में ऐसा संयोग बना कि रोजाना नए संक्रमण मरीजों की संख्या कम होते जा रही। मई के पहले सप्ताह में जहां 190 के आसपास रोजाना मरीज आ रहे थे। संक्रमण की दर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। 17 मई के बाद संख्या जो घटना शुरू हुई कि 16 पर आ गई है। 27 मई गुरुवार को 16 संक्रमित मरीज ही मिले है। सैंपलिंग में भी कमी आई है। 11 से 14 मई तक सैंपलिंग भी 1500 से 1600 की ओ रही थी। जो अब 900 पर आ गई। अनलॉक को लेकर जिला आपदा प्रबंधन कमेटी लेगी। जिसकी बैठक 29 मई या 30 मई को हो सकती है।

बाजार में अनलॉक जैसा नजारा, प्रशासन की सख्ती जरूरी

जिले में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। बावजूद अब शहर में अनलॉक जैसा नजारा दिख रहा। बाजार में भीड़ दिखाई दे रही। प्रशासन की ओर से भी ढील नजर आ रही। कहीं ढील फिर से भारी न पड़ जाएं। जिसे लेकर सख्ती लेना जरूरी है।

पिछले दिनों में नए पॉजीटिव केस, संक्रमण दर

तारीख पॉजीटिव केस सैंपल दर

21 48 1113 4.31

22 37 1162 3.18

23 25 1095 2.28

24 24 779 3.08

25 22 912 2.41

26 18 886 2.03

27 16 976 1.61



Log In Your Account