इंदौर। पिछले दो सप्ताह में शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। यही वजह है कि अब मरीजों को अस्पताल में बेड उपलब्ध करवाने के लिए परिजनों को संघर्ष नहीं करना पड़ रहा है।
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट के चलते अब जहां अस्पतालों में बेड आसानी से मिलने लगे है, तो ऑक्सीजन और इंजेक्शन की भी मारामारी खत्म हो गई है। बताते हैं कि 40 फीसदी तक ऑक्सीजन की खपत घट गई है, तो ब्लैक में बिकने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन भी आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। इंदौर में इन दिनों ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की अवश्य जबरदस्त मारामारी मची है। अप्रैल का महीना देश के साथ-साथ इंदौर वासियों पर भी भारी बीता है। जब बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शनों के लिए मरीजों के परिजन को जबरदस्त संघर्ष करना पड़ा था और कई मौतें तो इनके अभाव में ही हो गई थी।
हालांकि इंदौर के प्रशासनिक अफसरों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति में रात-रातभर जागकर सराहनीय काम किया और यही कारण रहा कि देश के कई बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मौतें हुई, लेकिन इंदौर में आक्सीजन को लेकर इतनी खराब स्थिति नहीं बनी। 130 टन तक आक्सीजन की खपत पहुंच गई थी, जिसमें अब 40 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। वर्तमान में उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 7162 पर पहुंच गई है। वहीं श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में भी अब वेटिंग नहीं चल है। वहां भी अब राहत है और आसानी से अंतिम संस्कार हो रहे है। 40-50 हजार रुपए तक बिकने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन भी अब इंदौर में उपलब्ध हैं।
नए पॉजिटिव मिले उससे तीन गुना हुए डिस्चार्ज
इंदौर में लगातार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा कम होता जा रहा है, यह राहत वाली बात है। बुधवार को जितने नए मरीज मिले उससे तीन गुना मरीज अस्पताल और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी हुए। मरीजों के लगातार स्वस्थ होने से उपचारत मरीजों की संख्या भी घट गई है। 26 मई के कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 577 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 8537 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और 6351 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किए गए थे। टेस्ट में 7936 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 147922 हो गई थी। बुधवार को रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 16 आई और खारिज सैंपल 8 पाए गए। बुधवार को 4 और लोगों की मौत के बाद अब तक कुल 1327 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 7162 हो गई थी। बुधवार को 1895 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक कुल 139433 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
27 मई की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 526 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 8910 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6845 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किए गए थे। टेस्ट में 8348 निगेटिव है। साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 148448 हो गई है। रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 18 है और खारिज सैंपल 18 पाए गए। 4 मौत के बाद आज दिनांक तक कुल 1331 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में उपचाररत् कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 5974 हो गई है। 1710 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 141143 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।